अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह भी हुआ प्रारंभ…
श्रावस्ती / उत्तर प्रदेश ः आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को फायर सर्विस मुख्यालय भिनगा पर अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे द्वारा शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा अग्नि सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया गया यह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना-वायरस से सुरक्षा एवं बचाव को देखते हुए सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह स्मृति दिवस 14 अप्रैल 1944 में मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गांठे, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, में अकस्मात आग लग गई थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।
इस दौरान प्रभारी फायर सर्विस वीरेंद्र कुमार सहित फायर सर्विस पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…