उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नेआम्बेडकर जयंती पर दी शुभकामनाएं… ![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2020/04/download-2-300x300.jpg)
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2020/04/download-2-300x300.jpg)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतरत्न बाबा साहब डा० भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बाबा साहब का पूरा जीवन ही एक संदेश है ।उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।हम सबको उनके आदर्शों का न केवल अनुसरण करना चाहिए तथा बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए ।उन्होंने कहा है कि कोरोना के दृष्टिगत आम्बेडकर जयंती पर कोई समारोह आयोजित न किया जाए , लेकिन उनके गौरव और उनकी गरिमा के अनुकूल उन्हें सम्मान देते हुए 14 अप्रैल को उनकी प्रतिमा / चित्र पर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए माल्यार्पण /पुष्पान्जलि जरूर करे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,