स्वास्थ्य विभाग टीम के जांच के उपरांत क्वॉरेंटाइन के आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे घर…

स्वास्थ्य विभाग टीम के जांच के उपरांत क्वॉरेंटाइन के आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे घर…

डॉक्टरों ने घर में रहने की दी नसीहत घर में खुशी का माहौल…

निगोहां/लखनऊ: तहसील क्षेत्र मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत मीरखनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के क्वारन्टीन सेंटर में रखे गए बाहर से आए हुए लोगो को 16 दिन पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांचोपरांत उन लोगों को घर में रहने के लिए भेज दिया गया और उन्हें बताया गया कि अभी 14 दिन घर में ही रहना है , किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देनी होगी , उक्त बातें बताने के बाद उन लोगों को घर भेज दिया गया। बता दें कि ग्राम सभा मीरखनगर मे लॉक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले गांव के निवासियों को, गांव में ही बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था । उन लोगों की जांच 14 दिन बाद शनिवार को हुई थी , सोमवार को 16 दिन पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा जांच कर उन्हें घर भेज दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी विनोद गौड़ ने बताया कि सुशील , रविशंकर ,अभिषेक ,सुनील, सरोज, गुड्डू, विजय , मीरख नगर ग्राम सभा के थे और कांटा करौंदी से राजेश व संजय दो लोग थे । सचिव विनोद गौड़ ने बताया कि ग्रामसभा मीरखनगर, कांटा करौंदी सहित नाली व सड़कों एवं क्वॉरेंटाइन स्थल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया । 16 दिनों के बाद घर पर पहुंचे लोगों का परिवार के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम अजय शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि मनीष वर्मा एवं रजनीश वर्मा ग्रामसेवक मौजूद रहे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…