जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बढौली गांव व जरवल कस्बा के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया…

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बढौली गांव व जरवल कस्बा के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया…

483 लोगो ने घरों में किया कोरन्टीन अवधि पूरी…

जरवल बहराइच। बढौली गांव में जिलाधिकारी शंभू कुमार ने पहुंचकर विभिन्न महानगरों से पहुंचे 483 लोगों की स्थिति का जायजा लिया तथा पॉजिटिव होने की अवस्था में उससे निपटने के लिए अधिकारियों को मॉक ड्रिल कराया गया तथा साथ-साथ कोरेंटिन होम बनाए गए राजकीय कन्या इंटर कालेज बसैया पाते का भी निरीक्षण किया यहा 85 लोग कोरन्टीन किए गए है। सोमवार को जरवल के बड़ौली गांव का जिला अधिकारी बहराइच शंभू कुमार ने दौरा किया यहां लॉक डाउन के दौरान विभिन्न महानगरों से 483 लोग पहुंचे हैं तथा इन लोगों ने अपने घरों में ही कोरन्टीन अवधि पूरा करने का दावा किया है।इसके बावजूद भी जिलाधिकारी शंभू कुमार व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा पॉजिटिव अवस्था में पाए जाने पर निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को रिहर्सल भी कराया गया यह मॉक ड्रिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक डॉ निखिल सिंह के नेतृत्व में किया गया इस दौरान डब्ल्यूएचओ एक कार्यकर्ता भी मौजूद रही। फिलहाल डॉ सिंह ने बताया इस गांव में बाहर से आए 483 लोगों को घरों में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था तथा उन्हें 14 दिन की अवधि पूरा करने पर उनकी जांच पड़ताल की गई है इस दौरान जिला लेवल और तहसील लेवल के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे इसके अलावा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बसैया पाते पहुंचकर यहां कोरन्टीन किए गए 85 लोगों की स्थिति का जायजा लिया इन लोगों की कोरन्टीन अवधि 16 अप्रैल को पूरी होगी तत्पश्चात इनके संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…