सांसद और विधायकों द्वारा ग्राम प्रधानों को बांटे गये हाईपोक्लोराइड घोल व ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट और मास्क…

सांसद और विधायकों द्वारा ग्राम प्रधानों को बांटे गये हाईपोक्लोराइड घोल व ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट और मास्क…

कासगंज: सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली ममतेश 0शाक्य द्वारा आज कलेक्ट्रेट पर निःशुल्क हाईपोक्लोराइड घोल व ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट एवं मास्क जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को अपने अपने ग्रामों में सैनेटाइजेशन छिड़काव हेतुहेतु0 उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा प्रशासन जी जान से जुटे हुये हैं। इसमें आप सभी का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क जरूर पहनें। गली, मुहल्लों, बस्तियों को लगातार सेनेटाइज्ड कराते रहें। अपने क्षेत्र0 में स्वच्छता बनाये रखें। पूर्ण सतर्कता बरतें। ध्यान रखें क्षेत्र मंे लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी गरीब और जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन, खाद्यान्न, चावल तथा बाहर से आये हुये एवं क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों व अत्यंत गरीबों को 0निःशुल्क भोजन के पैकेट मिलते रहें। लोगों को जागरूक करते रहें कि घरों पर रहें। सामाजिक दूरी बनाये रहें और बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर लाॅकडाउन के दौरान जनपद कासगंज में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष केपी 0सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
तत्पश्चात सांसद एवं विधायक गणों ने सहावर एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामुदायिक रसोई एवं निःशुल्क भोजन, खाद्यान्न वितरण एवंएवं0 अन्य व्यवस्थाओं को मौके पर देखा।
———-
डीएम व एसपी ने पूरे कासगंज नगर का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थायें।
कासगंज: कोरोना वायरस के संक्रम बचाव और रोकथाम हेतु जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने आज पूरे कासगंज नगर का 0व्यापक भ्रमण कर लाॅक डाउन के दौरान की गई समस्त व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया।

जनपद न्यायालय के 0अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा दी गई 1,66,320 रू0 की धनराशि।
कासगंज: जनपद न्या 0
0 याधीश ज्योत्सना शर्मा एवं पुलि स अधीक्षक सुशील घुले कीकी0 उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह को जनपद न्यायालय के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रू0 1 लाख, 66 हजार 320 की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये प्रदान किया गया।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…