दरवाजे पर बैठी महिला के साथ गालीगलौज कर पड़ोसियों ने मार-पीट की…
फर्रुखाबाद। दरवाजे पर बैठी महिला के साथ गालीगलौज कर पड़ोसियों ने मार-पीट की। जब उसकी बेटी बचाने आई तो उन्होंने उसको भी मार-पीट कर घायल कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव अमानाबाद की रहने वाली कुसमा पत्नी रामविलास दरवाजे पर बैठी थीं उसी समय भइयालाल पुत्र बाबूराम और उनका पुत्र सोनू उनके साथ गालीगलौज करने लगा। जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ मार-पीट करने लगे। जब उनकी बेटी अंजलि बचाने आई तो उसे मारा-पीट है। पीड़ित कुसमा देवी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है तो पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…