फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के गांव भड़ौसा में लूडो खेल रहे दो युवकों के बीच मार-पीट हो गई वहीं झगड़े को देख दोनों के परिजन भी आमने…
फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के गांव भड़ौसा में लूडो खेल रहे दो युवकों के बीच मार-पीट हो गई वहीं झगड़े को देख दोनों के परिजन भी आमने-सामने हो गये। इस मार-पीट में कई लोग घायल हुये हैं। दोनों ओर से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैै।
भड़ौसा के रहने वाले मोहम्मद आलम गांव के ही कमरूद्दीन के साथ लूडो खेल रहा था। पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद कमरूद्दीन, उसके भाई कुदूर, अमीरूउलहसन, नफीस, गरीबुउलहसन, मोहम्मद आलम के साथ मार-पीट कर दी। मोहम्मद आलम के चचेरे भाई भूलन 17 वर्ष ने बताया कि वह गेहूं की फसल काट कर आ रहा था तो इन लोगांे ने उसे भी मारा-पीटा जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर आमिर पुत्र रहीस ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि मोहम्मद आलम, नूर मोहम्मद, मोहम्मद अली ने उसके साथ मार-पीट की है जिसमें उनके छोटे भाई इदरीस घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…