कोविड-19 महामाररी मे लगे एंबूलेंस चालको को कभी कभी पुलिस के गुस्से का शिकार होना पड रहा है…
फर्रूखाबाद। कोविड-19 महामाररी मे लगे एंबूलेंस चालको को कभी कभी पुलिस के गुस्से का शिकार होना पड रहा है। ज्यादा स्पीड में बगैर मरीज के हूटर बजाकर एंबूलेंस दौडने पर चौकी इंचार्ज ने पाॅयलेट को जमकर फटकारा और कहा कि नियमों को पालन करने के साथ सडकों पर एंबूलेंस दौडाई जाये।
कुछ एंबूलेंस चालक वेवजह हूटर बाजी कर सडको पर गाडियां दौडते है जिससे आम जनमानस में खौफ पदा होता है। कादरीगेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी ने ऐसे एक एंबूलेंस चालक को जमकर हडकाया और कहा कि नियम सभी के लिए एक से है। मरीज की सूचना भी नहीं उसके बाबजूद खाली गाडी को इस तरीके से चलाना ठीक नही है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…