कासगंज जनपद के नगर सहावर में SDM सर ,CO सर ,इंस्पेक्टर साहब सहित अन्य पुलिस कर्मियों का किया गया स्वागत…
आज सहावर में पुलिस प्रशासन का किया गया स्वागत फूल मालाओं से जिसमे सहावर तहसील SDM सर ,CO सर सहावर,इंस्पेक्टर साहब अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बाजारों का भ्रमण कर रहे थे उस दौरान जनता ने उनका स्वागत किया पुलिस प्रशासन दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए एवं कोरोना से बचने के लिए लोगो को अपने घर मे रहने की सलाह दे रहे है इसलिए जनता ने उनका स्वागत किया*पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों ने भी उनको धन्यबाद बोला और घरों में रहने के लिए कहां
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…