पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा भ्रमण कर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया…

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा भ्रमण कर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया…

62वीं वाहिनी के कम्पनी कमाण्डर केशव कृष्ण के साथ बैठक कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सीमा पर कडी निगरानी करने को कहा गया…

श्रावस्ती /उत्तर प्रदेश ः पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन नियमों को प्रभावी रूप से पालन कराते हुये कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा जनपद श्रावस्ती स्थित सीमा सुरक्षा बल 62वी0 वाहिनी सोन पथरी क्षेत्र का भ्रमण कर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 62वीं वाहिनी के कम्पनी कमाण्डर केशव कृष्ण के साथ बैठक कर सीमा पर कडी़ निगरानी करने तथा कैम्प के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को अपनाते हुये डयूटी के कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित दिया गया।तथा सीमा सटे गावों परखावली,सुहेलवा,बालूगांव का भमण कर ग्रामवासियों को मास्क वितरित कर लाकडाउन नियमों का पालन करने, सोशल डिस्टैन्सिंग नियमों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों को अपनाते हुये स्वयं तथा अपने परिवारिजनों को स्वस्थ्य रखने की अपील की गयी | थानाध्यक्ष सिरसिया को क्षेत्र के किसी भी गाँव,कस्बे में अनावश्यक रुप से घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कर उनके वाहन सीज करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्द तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने, थाना क्षेत्र में खुलने वाली दुकानों के दुकानदारों को सोशल डिस्टैन्सिंग नियमों को अपनाकर व्यवसाय करने,प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार दुकानों को खोलने व बन्द करने हेतु निर्देशित किया गया |इसके साथ ही थाना प्रभारी सिरसिया को थाना क्षेत्र के जरुरतमदों को भोजन,राशन सामग्री,दवा आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया | निरीक्षण क्रम में कस्बा खुटेहना जनपद बहराइच में तैनात पी0आर0वी0 डायल-112 का निरीक्षण कर डायल-112 पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से कार्य,रिस्पांस टाइम सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये |

पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…