कोरोना से बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स, रुमाल आदि प्रयोग करने की अपील की गई…

कोरोना से बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स, रुमाल आदि प्रयोग करने की अपील की गई…

श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश ः कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे द्वारा कस्बा भिनगा में पैदल गस्त कर लॉक डाउन का अनुपालन कराया गया। अनुपालन के दौरान जहाँ एक तरफ लोगो से घरों में रहने की हिदायत दी गई वही दूसरी तरफ लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स, रुमाल आदि प्रयोग करने की अपील की गई।
भ्रमण के दौरान सब्जी की दुकानों को चेक कर ताजी सब्जी बेचने तथा उचित मूल्य पर बेचने का निर्देश दिया गया। कई दुकानदारों द्वारा सब्जी का मूल्य बढ़ाकर बेचने पर उन्हें सख्त हिदायत दी गई। कई फल के दुकानदारों द्वारों सड़े गले, कटे फल बेचने पर नाराजगी व्यक्त कर प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर की दुकानों को भी चेक कर सफाई, मास्क, ग्लब्स तथा सैनीटाइजर का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी बनाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त रास्ते मे आने जाने वाले ब्यक्तियों व वाहनो को चेक किया गया। भ्रमण के अंत में डा0 विश्वनाथ मिश्र के प्राइवेट अस्पताल को चेक किया गया। वहाँ पर न सेनेटाइजर का प्रयोग मिला और न ही मास्क, ग्लब्स, मरीज बाहर तख्त पर लेटे मिले। परिसर में काफी गंदगी मिली, इस पर उनको नोटिस निर्गत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
इस दौराना प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा दद्दन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…