*कोरोना महामारी के चलते गांवों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव*

*कोरोना महामारी के चलते गांवों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव*

*गंदगी एवं महामारी के चलते ब्लॉक की तरफ से करवाया जा रहा है छिड़काव*

*मोहनलालगंज/लखनऊ*:
फैल रही गंदगी एवं कोरोना महामारी के चलते बढ़ रही बीमारियां जिसको देखते हुए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और शासन प्रशासन को आदेशित कर चुकी है वही मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया एडीओ कमल किशोर शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्रों में गांव गांव एंटी लारवा दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है जिससे गंदगी से उत्पन्न हो रहे बीमारियों का खात्मा किया जा सके दवा का छिड़काव मऊ गांव में करवा रहे सत्रोहन लोधी ने बताया की नाली गंदगी जैसी जगहों पर इसका छिड़काव किया जाता है जिससे उस गंदगी से कीटाणु उत्पन्न ना हो सके और बीमारियां न फैल सके वही कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है जिसको देखते हुए सरकार ने लोगों से अपील की घर पर रहे और बाहर ना निकले लोगों से उचित दूरी बनाए रखें जिससे फैल रही महामारी का खात्मा किया जा सके । इस मौके पर जन मानव कल्याण के कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला अतुल तिवारी विनीत मिश्रा श्याम जी गुप्ता सतीश अवस्थी विष्णु तिवारी ललित पांडे मौजूद रहे।

*अनुराग तिवारी*