यूपी में कोरोना संक्रमित के 15 नए मामले, इनमें 3 लखनऊ के- गृह सचिव…
लाॅकडाउन उल्लंघन के मामलों में 20 हजार वाहन सीज: 6 करोड़ से अधिक का चालान जमा कराया गया…
15 जिलों में 125 हाॅटस्पाॅट चिन्हित, 259 विदेशियों के पासपोर्ट जब्त…
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज शाम अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि प्रदेश में आज 15 नए कोविड के केस आए हैं। इसमें लखनऊ में 3, आगरा में 3, मेरठ में 4 एवं बुलन्दशहर में 1 केस मिला है। 448 कोविड संक्रमित में 254 रोगी तब्लीगी जमात से हैं। कोरोना मरीजों के मामले में उत्तर प्रदेश देश में छठे स्थान पर। लाॅकडाउन के उल्लंघन के मामले में अब तक 14,342 एफआईआर दर्ज कीं गईं। 33,569 लोगों को गिरफ्तार किया गया। करीब 20 हजार वाहन सीज किये जा चुके हैं। गाड़ियों के चालान के माध्यम से अब तक 6 करोड़ 4 हजार की धनराशि जमा कराई गई। 5,287 बैरियर स्थापित किये गए।
उन्होने बताया कि 15 जिलों में 125 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए। 1,41,110 मकान में 8 लाख लोग चिन्हित किये गए। 386 लाउडस्पीकर लगाए गए। 61 एफआईआर हॉटस्पॉट पर की गईं। बरेली और गाजियाबाद में सबसे अधिक एफआईआर। हॉटस्पॉट के एरिया में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तब्लीगी जमात के 2,428 लोगो को इंगित किया गया है। 259 विदेशी पर (जो तब्लीगी जमात के है) उन पर एफआईआर की गई है, उनके पासपोर्ट भी जब्त किए गए। खाद्यान्न वितरण में 80 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया गया है। 796 संस्थान की माध्यम से फूड पैकेट बनाये गए। फूड पैकेट बाटने में कुछ जगह अनियमितता पाई गई है, कार्रवाई की जा रही है।हॉटस्पॉट में 1,211 लोग होम डिलीवरी कर रहे हैं।
गृह सचिव ने कहा कि किसान सोशल डेस्टीस्टिंग का जरूर पालन करे। 28,933 को 373 करोड़ की धनराशि कर्मिको को वेतन के रूप में दिए गए है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से हर इंडस्ट्री की समस्या का समाधान किया जा रहा है। 10,398 लोगों के कल टेस्ट किये गए जो एक रिकॉर्ड है, जिसमे 9,950 लोगो की रिपोर्ट आ गई है जो नेगेटिव है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,