सम्पूर्ण लॉक डाउन का दिखा असर…

सम्पूर्ण लॉक डाउन का दिखा असर…

मोरवा क्षेत्र में घर के अंदर दुबके रहे लोग, दिन भर गस्त में लगी रही मोरवा पुलिस…

एसडीओपी व मोरवा निरीक्षक लगातार क्षेत्र का करते रहे भ्रमण…

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण पर विराम लगाने व संभावित रोगियों से जिले की जनता से संपर्क रोकने के लिए सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी केवीएस चौधरी द्वारा टोटल लाक डाउन आदेश में संशोधन कर जिले में आवश्यक वस्तुओं व मेडिकल दुकानों के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे कर दिया गया है ।साथ ही सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को पूर्णतः लॉक डाउन का आदेश भी जिला कलेक्टर सिंगरौली के०वी०एस०चौधरी द्वारा जारी किया गया है।

इस आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस अधिक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा जिले के सम्पूर्ण पुलिस बल को पूर्ण लॉक डाउन के दिन को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश दिए जिसके परिपालन हेतू शुक्रवार को सुबह से ही सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस द्वारा कस्बाई क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों में भी भ्रमण कर लोगों को घरों में रहकर पूर्ण लॉक डाउन का पालन करने हेतु निर्देश दिए इस कारण क्षेत्र का आलम यह था कि रोड पर केवल मवेशी ही विचरण करते दिखे पुलिस के गश्ती दल द्वारा सायरन बजाकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी वहीं एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव एवं निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा खनहना स्थित अंतरराज्यीय बॉर्डर का निरीक्षण कर सील रही सीमा सहित मोरवा, झिंगुरदा समेत अन्य क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया।

पत्रकार अनिल कुमार दुबे की रिपोर्ट…