नगर पालिका ने सभी वार्डो में कराया सेनेटाइजर्स का छिड़काव…
इटावा- नगर पालिका परिषद ने शहर के प्रत्येक वार्डो में सेनेटाइजर्स का छिड़काव करवाया। चेयरमैन नौशाबा फुरकान की देखरेख में शहर के हर घर मेंं मशीनों से छिड़काव करवाया। नौरंगाबाद की गलियों में छिड़काव किया गया। इस दौरान ईओ अनिल कुमार, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, मुख्य सफाई इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सफाई इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, विशाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। नगर को सैनेटाइज करने के लिए स्वयं अधिशाषी अधिकारी ने अपनी पीठ पर सैनेटाइजेशन मशीन टांगकर विभिन्न गलियों में कीटाणुनाशक दवाओं का छिडकाव कर सैनेटाइजेशन किया।
आज भोर होते ही शासन की मंशा के अनुरूप पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह के दिशा निर्देशन में कोरोना जैसे गम्भीर संक्रमण से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सभी वार्डों में कराये जा रहे सैनेटाइजेशन कार्य के तहत स्वयं अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने अपनी पीठ पर सैनेटाइजेशन मशीन टांगकर पालिका कर्मियों की टीम के साथ नगर के सब्जी मण्डी, होमगंज समेत पुराना भरथना आदि मुहल्लों की विभिन्न गलियों में संक्रामकरोधी दवाओं का छिडकाव कर सैनेटाइजेशन करके इस कार्य में जुटे कर्मचारियों की हौंसला अफजाई की। ईओ श्री कमल ने बताया कि पालिका द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में सैनेटाइजेशन कार्य के लिए 7 मशीनें संचालित की गई हैं। जबकि वर्तमान समय तक पुराना भरथना (पूर्वी), पुराना भरथना (पश्चिमी), बृजराज नगर (उत्तरी), ब्रहम नगर, नेविलगंज, मोतीगंज (पूर्वी) आदि मुहल्लों में सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है। शेष वार्डों में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…