विद्यालय के बाहर पाकिस्तानी नोट देखने से खलबली मच गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी…
तो पहुंची पुलिस नोट उठाकर कोतवाली ले गई…
फर्रूखाबाद। कोतवाली क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कुबेरपुर के बाहर आज सुबह भारतीय मुद्रा के पांच पांच सौ के दो नोट, नेपाल का एक बीस रूपये का नोट और पाकिस्तान का दस रूपये का नोट पडे हुए थे। इन नोटों को सुबह गांव की ही रहने वाली पारूल ने देखा तो उन नोटों को उठाकर विद्यालय के दरवाजे पर रख दिया और इस बात की जानकारी गांव के लोगो को दी तो वही के निवासी अभिनव गंगवार पुत्र युुधिष्ठर सिंह गंगवार ने डायल 112 पुलिस को जानकारी दी। पहुंची पुलिस ने नोटो को उठाया और अपने साथ ले गई। गांव के लोगो में चर्चा है कि पाकिस्तान का नोट आखिर यहां कैसे आया। इसे कोरोना वायरस की महामारी से भी जोडकर देखा जा रहा है। लोगो का कहना है कि जिहादी लोग नोटो पर थूूक लगाकर नोट फेक रहे है जिससे कि हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप बिकराल रूप धारण कर ले और पाकिस्तान के गुलाम यह जिहादी हिन्दुस्तान की बर्बादी का तमाशा देख सके। लेकिन गांव के लोगो का कहना यह भी है कि हिन्दुस्तान )षियों, मुनियो और तपस्वियों की धरती है। यहां कोरोना जैसे वायरस कुछ भी नहीं बिगाड सकते है और रही इस जिले की सरजमी की बात तो यहां श्रंृगी )षि नीमकरोरी बाबा, दुर्बाशा )षि जैसे महान संतो की यह तप स्थली रही है। वहीं राजा दुु्रपद, माहत्मा बु( और पांडवों ने भी यहां निवास किया है। तो ऐसी सरजमी पर कोरोना जैसा वायरस कुुछ भी नही कर सकेगा। मां भागीरथी हम सभी की सरपरस्त है उनके रहते किसी का भी कोई बाल बाका नही होने वाला है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…