यूपी पुलिस का सहयोग करने पर उतराखंड पुलिस ने पूर्व प्रधान पर लिखा मुकदमा…
पीलीभीत, यूपी उतराखंड सीमा से सटे गांव बगनेरा बगनेरी के पूर्व प्रधान व समाजसेवी पलविंदर सिंह हमेशा जन सहयोग के लिये क्षेत्र में जाने जाते है यही समाजसेवा उनके लिये भारी पढ़ गयी, आपको बतादें 7 मार्च को उतराखंड के दो तस्करों को देशी शराब लाकर यूपी में बेचते पकढा था जिस पर पलविंदर सिंह ने सूचना यूपी के अमरिया पुलिस को दी थी पुलिस ने माल बरामद कर दोनो तस्करों को जेल भेजा था। लेकिन पलविंदर सिंह द्वारा उस घटना का बीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसको हजारो लोगों ने लाईक किया था। लेकिन उतराखंड पुलिस की शाख की बात थी जब वह बीडियो उतराखंड पुलिस ने देखा तो उल्टा पलविंदर सिंह पर ही मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया वही समाजसेवी पलविंदर सिंह का कहना है कि उतराखंड से मेरे क्षेत्र में लॉकडाउन का उलंघन करके तस्कर आ रहे है और मेरे क्षेत्र के नव जवान लोगों को शराव आदि नशे का आदि बना रहे है। इन सबको रोकना मेरी भी जिम्मेदारी है। मै हमेशा समाज का पुलिस का सहयोगी रहा हू उतराखंड पुलिस के कुछ वार्डर के अधिकारी मुझसे दुश्मनी बरतते है जिसके कारण मुझ पर मुकदमा लिखा गया है।
वाईट पलविंदर सिंह
पत्रकार सदर सैफी की रिपोर्ट…