पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद…
जनपद सुल्तानपुर/थाना कुडवार दिनांक 09.04.2020 को थाना कुडवार व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रवनियां पूरब गांव के पास बदमाश की घेराबंदी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी लाल सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, खान एवं खनिज एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 21 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना कुड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 98/2020 धारा 147/148/149 /302/ 307/504/ 506/323 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध मंे थाना कुड़वार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. लाल सिंह निवासी रवनियां पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,