सफाईकर्मी अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरते…
नगरपालिका के कर्मचारियों का कलेक्टर ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण…
कानड़ / आगर-मालवा, । कलेक्टर संजय कुमार द्वारा गुरुवार को पुरानी कृृषि उपजमंडी में नगर पालिका के कर्मचारियों एवं सफाईकर्मी का चिकित्सको से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया । साथ ही सफाईकर्मियों को सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण भी किया ।
कलेक्टर ने कर्मचारियों के कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण बताते हुए इससे बचाव एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आप और हम कोरोना महामारी को देखते हुए अत्यावश्यक सेवा में जुटे हैं इसलिए लोगों की सेवा हमारा कर्तव्य है। सेवा के दौरान हम आपने स्वयं का भी पूरा ध्यान रखे। कलेक्टर ने सीएमओ जाट को निर्देशित किया है कि सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर एवं मास्क समय-समय पर देते रहें । साथ ही नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन भी उन्हें प्रदाय करे। साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को गर्मी का समय होने के कारण उन्हें ठंडे पानी का थरमस भी प्रदान करें और बीच-बीच में स्वास्थ्य भी परीक्षण करवाते रहे। कलेक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, हमे सावधानी रखना होगी। हमें हमारी सुरक्षा स्वयं को करना है। कहीं भी सफाई करते वक्त अनजान जगह पर ना बैठे हैं एवं किसी वस्तु का न छुए । घर जाने पर सबसे पहले जो कपड़े पहने उन्हें अलग उतारकर अलग रखे और नहाने के बाद ही घर में अन्य सामग्री को छुये। मध्य प्रदेश सरकार ने एमरजेंसी ड्यूटी में लगे सेवकों के लिए सुविधाएं की है कि अगर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो सारा इलाज करवाया जाएगा। एक दूसरे से सम्पर्क में न आये और सफाई के दौरान झाड़ू आदि चीज अपनी ही इस्तेमाल करे एक दूसरे से अदला -बदली न करें।
संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…