कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध की इस महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग गंभीर है…
फर्रूखाबाद। कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध की इस महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही रैपिड रेस्पोंस टीम पहुंचकर मरीजों का परीक्षण कर उन्हे सही सलाह दे रही हैं। आज कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर रेंस्पोंस टीम मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा पहुंच रही थी। जहां रास्ते में तीन मरीज मिले तीनों मरीजों से बातचीत करने के बाद स्वास्थ्य टीम उचित सलाह देकर वापस चली गई।
शहर केे मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा के रहने वाले चांद मोहम्मद, उनकी पत्नी चांदवी, व चाचा नवी बक्श ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि उनके मोहल्ले में कई लोग बीमार है। जिस पर रैपिड रेंस्पोंस टीम मोहल्लें में जा रही थी लेकिन यह तीन लोग रास्ते में चैक पर ही मिल गये। चिकित्सीय टीम ने तीनों का परीक्षण करने के बाद पूंछताछ की। सभी के सही होने पर उन्हे घर पर रहने की सलाह दी और वापस चली गई
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…