सर्व धर्म समाज़ सेवा समिति ने बाँटी खाद्य सामग्री…
समिति के अध्यक्ष नौशाद सिददीकी ने बताया की आज लगभग 600 परिवार वाले गरीब बैशहारा विकंलागं को राशन वितरण किया…
रामनगर (नैनीताल); लाॅक डाउन के इस कठिन समय में सर्व-धर्म समाज सेवा समीति द्वारा बिना जन सहयोग के जनसेवा जारी है, समिति ने आज ग्राम पुछङी, गुलरघट्टी व शक्तिनगर में 110 गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की किट बाँटी सर्व धर्म समाज समिति के अध्यक्ष नौशाद सिददीकी ने बताया की आज लगभग 600 परिवार वाले गरीब बैशहारा विकंलागं को राशन वितरण किया है उन्होने बताया ये लगातार जारी रहेगा उनका कहना है की कोई भूखा ना रहे हम सब अपने खर्च पर ही वितरण कर रहे है यदी कोई आदमी परेशान है तो हम से सम्पर्क कर सकता है सामग्री वितरण के समय अध्यक्ष नौशाद सिददीकी, महासचिव आसिफ इक़बाल, ताहिर सिददीकी, शेर मोहम्मद, शकील सिददीकी, महमूद खान, चौधरी सगीर अहमद, मौ0 इमरान, खलीक अहमद,
मौ0 ज़ुल्फूकार, राजा आदि मौजूद थे ।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…