गरीबों व जरूरतमंदों को भाजपा ने राहत सामग्री बांटी…
इटावा- भरथना कोरोना वायरस के कारण देश में गहराये संकट के बादलों के चलते भूख-प्यास से परेशान गरीब, असहाय तबके के लोगों की पीडा को महसूस कर समाजसेवी ओमप्रताप सिंह गौर बंटू के आवास पर 5 दर्जन से अधिक जरूरतमन्दों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई।
कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित समाजसेवी ओमप्रताप सिंह गौर बंटू के आवास पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कोरोना वायरस के कारण घोषित देशबन्दी के चलते भरण पोषण के लिए दूसरों की राह देखते गरीब, असहाय, निर्धन वर्ग के 5 दर्जन से अधिक पात्र महिला-पुरूषों को आटा, सब्जी, दाल, मास्क आदि वितरण किये गये। खाद्यान्न वितरण के दौरान शिवाकान्त चौधरी, प्रशान्तराव चौबे, संजीव भदौरिया, रजत चौधरी, जितेन्द्र गौड, अवनीश सिंह, नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, डा. धर्मेन्द्र कुशवाह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में लखना में महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत मडौली में गरीब व भूखे, बेसहारा, असहाय लोगों को प्रधान ने पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व ब्लाक प्रमुख महेवा ने खाद्यान्न वितरण कराया गया। जिससे कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहे लोग भूखे न रह सकें। महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत मडौली में ग्राम प्रधान शालिनी चौहान ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे व ब्लाकप्रमुख अशोक चौबे, प्रधान प्रतिनिधि निर्मल चौहान, डीलर लालजी चैहान ने ग्राम पंचायत में भूखे बेसहारा, असहाय, निर्धन वर्ग के लोगों को आटा, आलू, सब्जियां, साबुन को वितरित किया। इसके अलावा इन गरीबों को जरुरत पढने पर पुनः मुहैया करायी जाएगी। इसके अलावा पंचायत को एक दिन पूर्व सेनेटाईजर भी मशीन के द्वारा कराया गया। जिससे कोई भी कोरोना संक्रमित न हो सके। इस मौके पर भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान, ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अनिल कुशवाहा, गुड्डू चौहान, बृजेन्द्र सिंह, अंशू चौहान, दीपू चौहान, संदीप तिवारी, छोटे पोरवाल, कल्लू चौहान ने भी खाद्याान्न वितरण प्रणाली में सहयोग किया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…