लखनऊ. कोरोना वायरस COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह सील करने के आदेश जारी…
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, आगरा, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर, बस्ती, फ़िरोज़ाबाद और कानपुर जिले शामिल हैं. आदेश दिया गया है कि 31 अप्रैल तक पूरे यूपी में बिना मास्क के कोई घर से बाहर नहीं निकलेगा
इसके अलावा लोगों को राहत देने के लिए आदेश दिया गया है कि लोन आदि के मामले में 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस जारी नहीं करेगा
बता दें इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 (11 समितयां) की बैठक में कई अहम आदेश दिए।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों का ध्यान रखा जाए. सीएम ने इस दौरान पूरे यूपी को सैनिटाइज करने पर भी जोर दिया. उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए।
गरीबों को समय से राशन वितरित करने और इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश सीएम ने दिया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश के साथ ही जिले की टीम 11 की रिपोर्ट पर भी अपडेट लिया।
सीएम ने इस दौरान तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रखने का निर्देश दिया
पत्रकार-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…