पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण…

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण…
श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लाॅक डाउन की कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 07.04.2020 को अब तक कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-
 बैरियर व नाका की संख्या – 5591
 चेक किये गये वाहनों की संख्या – 1201743
चालान किये गये वाहनों की संख्या – 262856
सीज किये गये वाहनों की संख्या – 17942
 वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि रू0 – 4,97,37,329
 धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या – 10803
ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्या-230
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,