पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा नोवेल कोरोना वायरस ;ब्व्टप्क्.19द्ध के रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के प्रभावी अनुपालन/कार्यवाही हेतु दिये गये दिशा-निर्देश…

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा नोवेल कोरोना वायरस ;ब्व्टप्क्.19द्ध के रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के प्रभावी अनुपालन/कार्यवाही हेतु दिये गये दिशा-निर्देश…

श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को नोवेल कोरोना वायरस ;ब्व्टप्क्.19द्ध के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के प्रभावी अनुपालन के सम्बन्न्ध में पूर्व में निर्गत विस्तृत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।
उक्त के अनुक्रम में पुनः निम्न निर्देश निर्गत किये जा रहे हंैः-
पुलिस की प्रभावी एवं व्यापक गश्त/पेट्रोलिंग मात्र मुख्य मार्गो तक सीमित न रहकर शहरों व कस्बों के अन्दर की गलियों, मोहल्लों एवं सुदूर ग्राम तक की जाये।
पुलिस के वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनसामान्य को घर के अन्दर रहने, भीड़ एकत्रित न करने के सम्बन्ध में सोशल डिस्टेंसिग के सिद्धान्त का अनुपालन करने के लिए अपील की जाये। यूपी-112 के वाहनों का भी लाॅकडाउन के अनुपालन में प्रयोग किया जाये। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर वैद्यानिक कार्यवाही भी की जाये।
सोशल मीडिया पर फेक व उत्तेजनात्मक पोस्टों का प्रभावी खण्डन करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त वैद्यानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
विभिन्न समुदायों के स्थानीय नेतृत्व/धार्मिक गुरूओं से अपील करायी जाये कि लोग लाॅकडाउन का प्रभावी पालन करें।
तब्लीग जमात के अनुयाइयों से भी अपील की जाये कि वह स्वतः बाहर आकर क्वारंटाइन के संस्थानों में जायें।साम्प्रदायिक/शरारती तत्वों की थानेवार एवं आसूचना के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्षीय मजिस्ट्रेट के साथ निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि प्रभावी गश्त पेट्रोलिंग की जा रही है।
संवेदनशील स्थानों में पिकेट एवं गश्त की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाये।
परिक्षेत्र एवं जोन स्तर के अधिकारी द्वारा निरन्तर संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहकर जनपदों द्वारा लाॅकडाउन के अनुपालन की निरन्तर समीक्षा की जाये।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,