लोग एक दूसरे से दूर रहे और अपने घरों में रहे- सांसद…

लोग एक दूसरे से दूर रहे और अपने घरों में रहे- सांसद…

इटावा- लॉकडाउन के दौरान गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये शुरू किए गए कम्युनिटी किचिन का एससी आयोग के चेयरमैन व सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन के प्रयास की सराहना की। किचिन की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कोरोना महामारी से बचने कें लिय सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और लोगों से अपील की लोग एक दूसरे से दूर रहे और अपने घरों में रहे।
उन्होंने लोगो से महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की। इसके बाद सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से विस्तृत रूप से चर्चा की और बीमारी से लड़ने के लिये सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लोगों को राशन और सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है और जो लोग सरकारी सहायता से बंचित रह गए है उनकी लिस्ट बनकर शासन को उपलब्ध कराने के आदेश दे दिए है। जिनके पास कोई कागज जैसे राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रमिक कार्ड नहीं है ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी गई है ताकि उनको भी सहायत उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान सांसद ने सोसल डिस्टेंसिंग का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी, आईटी सैल के संयोजक अमित तिवारी मानू मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…