04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 77 दो पहिया वाहन बरामद…

04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 77 दो पहिया वाहन बरामद…

जनपद बाराबंकी/थाना मोहम्मदपुर खाला दिनांक 05.04.2020 की सांय थाना मोहम्मदपुर खाला व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बेलहरा मार्ग पर बाबा साहब चैराहे पर बिना मास्क लगाये मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी कर 04 शातिर अभियुक्त 1.सुरेन्द्र कुमार, 2.कफिल अहमद, 3.अंजर, 4.पुन्ना को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 77 दो पहिया वाहन बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय व्यक्तिों द्वारा किसी एजेंसी से मोटर साइकिल/स्कूटी खरीदने के बाद उसकी आई0डी0 व अन्य विवरण गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा प्राप्त कर ली जाती है। उसके बाद कुट रचना करके अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर उसी विवरण पर अन्य गाड़ी भी फाइनेंस करा ली जाती है। ऐसी गाड़ियों को सामान्य ग्रामीण ग्राहकों को उनके वास्तविक मूल्य से कुछ कम दाम पर यह कहकर बेच दिया जाता है कि यह मोटर साइकिल कैन्टीन से निकली है, इसलिए सस्ती और अन्य व्यक्ति के नाम से है, एक साल बाद धारक के नाम स्थानान्तरित हो जायेगी। उधर फाइनेन्स कम्पनी जब प्रपत्रों के अनुसार पते पर जाती है तो वह व्यक्ति एक मोटर साइकिल खरीदना तो बताता है परन्तु अन्य खरीदी मोटर साइकिल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करता है। इस गिरोह द्वारा कतिपय एजेन्सी, बैंक, इन्श्योरेंस कम्पनी के कर्मियों को मिलाकर यह धन्धा किया जा रहा था।
इस सम्बन्ध में थाना मोहम्मदपुर खाला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र निवासी ग्राम बरैया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. कफिल निवासी ग्राम टेसवा सलेमचक थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी हालपता नवीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. अंजर निवासी ग्राम पीरबटावन नयी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. पुन्ना निवासी ग्राम बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
1. 77 दो पहिया वाहन

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,