बिना पास के अब कोई वाहन नहीं गुजरेगा- एसडीएम…
इटावा- ऊसराहार औरया के खानपुर मे रेड जोन घोषित होते ही ऊसराहार पुलिस हुई शख्त किशनी बिधूना मार्ग पर औरैया जनपद की सीमा से बिना पास के अब कोई वाहन नही गुजरेगा। रविवार को औरैया जनपद के खानपुर कस्बे को रेड जोन घोषित किए जाने के बाद आज उसराहार पुलिस काफी सख्त नजर आई जिले में मैनपुरी, कन्नौज व औरैया जिले की सीमा पर पड़ता है। इस थाना क्षेत्र में तीनों ही जिलों की सीमाएं लग जाती हैं।
आज एसडीएम ताखा नंद प्रकाश मौय व थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने थाने पहुंचकर रणनीति तैयार की और किशनी विधूना मार्ग के पालन अड्डा पर लगे बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। एसडीएम ने कहा कि जिले की सीमा पर कोई भी वाहन बिना पास के नहीं गुजरेगा। सभी लोगों को लॉकडाउन का पूर्णरूप से पालन करना होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पालन अड्डा पर जो बैरियर लगाया गया है वह कन्नौज और औरैया दो जिलों की सीमा को कवर करेगा। इस बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। औरैया से आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जाएगी। बिना पास के आने वाले वाहन को जिले की सीमा में नहीं घुसने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किशनी विधूना मार्ग पर ही उदयपुरा के पास लगने वाली मैनपुरी की सीमा पर भी पुलिस फोर्स लगातार निगरानी कर रही है। बिना पास के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी क्रम में बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले इसके लिए प्रधान राजीव गुप्ता ने पहल करते हुए आज अपनी ग्राम पंचायत व आसपास के लोगों को खंड विकास अधिकारी पीएन यादव, एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, सचिव अनुज कुमार के साथ भरतपुर खुर्द पालन अड्डा नगला लच्छी व बहादुरपुर सहित उसराहार में तमाम लोगों को मास्क वितरित किए। खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्रामीणों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की।
नितेश प्रताप सिंह ब्यूरो इटावा