प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइनपार क्षेत्र का लिया जायजा…

प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइनपार क्षेत्र का लिया जायजा…

इटावा-लॉकडाउन के 13वें दिन आज प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइनपार क्षेत्र का जायजा लिया। जिसमें रामनगर, विजय नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी व भरथना चौराहा तक नवागत सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने माइक के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने व लॉकडाउन का पूर्णपालन करने की चेतावनी दी।
प्रशासन के द्वारा कल जारी किये गये लॉकडाउन के नियम को सख्ती से पालन करने के नोटिस के बाद उल्लंघन की सूचना मिलने के बाद आज सुबह लाइनपार इलाके में जैसे ही पुलिस बल व प्रशासन की गाड़ियों के सायरन की आवाजें गूंजी वैसे ही लाइन पार इलाके में अनावश्यक रूप से खुली दुकानों के शटर बंद हो गए। सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अतुल लखेरा व पुलिस बल लाइनपार लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को सख्ती से बंद कराया व कुछ दुकानों को सीज भी किया। प्रशासन की इस सख्ती को देखकर कई दुकान दार भागते भी नजर आये। कल जिन दुकानदारों को चेतवानी दी गई थी आज फिर से उनकी दुकानें खुली पाए जाने पर कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो लोग जानबूझ कर निर्धारित समय मे लॉकडाउन तोड़ रहे है उन पर अब कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही गांव देहात से आये गरीब किसानों को मात्र समझाकर चेतवानी ही दी जा रही है। भरथना चौराहे की ओर बढ़ते हुये प्रशासन ने नई मंडी परिसर में फुटकर बिक्री कर रहे लोगों को भी चेतावनी दी गई कि वो अब सिर्फ थोक विक्री करें अन्यथा उन पर भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

नितेश प्रताप सिंह ब्यूरो इटावा