विधायक असलम राईनी ने फ्लैश लाइट एवं टॉर्च जलाकर सभी भारत वासियों के साथ एकता का परिचय दिया…
अनेकता में एकता ही इस देश की शान और जान है शायद इसीलिए कोरोना को हराना अब बहुत आसान है : असलम राईनी…
कोरोना निश्चित हारेगा, भारत निश्चित जीतेगा…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती विधायक असलम राईनी ने आज रात 9 बजे अपने घर की छत पर जाकर फ्लैश लाइट एवं टॉर्च जलाकर सभी भारत वासियों के साथ एकता का परिचय दिया जिससे कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से डटकर लड़ा जा सके।
जनपद श्रावस्ती में #lockdown लॉकडाउन के दौरान घर में रात #9 बजे # 9मिनट तक प्रधानमंत्री मा. @narendramodi जी के आह्वान पर #COVID2019 के विरुद्ध मोबाइल फ्लैशलाइट एवं टॉर्च जलाकर भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राईनी ने एवं जनपद श्रावस्ती वासियों ने एकता की मिसाल दी और कोरोना रूपी इस अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की हुंकार भरी । #9 बजे 9मिनट #IndiaFightsCoronavirus
कोरोना वायरस से लड़ाई जारी रखने और JantaCurfew को सफल बनाने के लिए आप सब को बहुत-बहुत धन्यवाद ‘धन्यवाद आप सब को, इस लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट हो कर कृतज्ञता अर्पित करने के लिए।
मैं आप सभी साथियों से हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि कुछ दिन और इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं सावधानी बरतें जिससे कि आप सब के बल पर लड़ाई को जीता जा सके
हम सब को इस लड़ाई में एकजुट हो कर लड़ना है और जीतना है।
मेरे लायक जो भी संभव है मेरा पूरा प्रयास जारी है आप सबकी मदद के लिए…आप सब के सहयोग का आकांक्षी
आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर रहूंगा।
मोहम्मद असलम राईनी
मोहम्मद आतिफ असलम
पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…