राज नारायण जसवाल इंटर कॉलेज के शिक्षको ने भी एक दिन का वेतन राहत कोष मे दिया…
नगराम/लखनऊ कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया में अपना कहर ढा रहा है। यह वायरस भारत में भी बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसी के चलते कोरोना से बचाव में सरकार के सहयोग में विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। इसी क्रम के चलते हैं मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले राज नारायण जयसवाल इंटर कॉलेज नगराम के सभी शिक्षकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रहा है। सरकार अपनी ओर से पूरी ताकत के साथ में कोरोना जैसी महामारी को हराने में पूरा देश संघर्ष कर रहा है संघर्ष में हम सभी शिक्षक उनके साथ हैं इसी क्रम में सभी शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया। प्रधानाचार्य विजय कुमार चतुर्वेदी की इस पहल से सभी ने सराहना की।
पत्रकार अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…