संस्था की तरफ़ से भूखे बच्चों को बाटे गए बिस्केट के पैकेट…
बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित भी किया…
मोहनलालगंज/ लखनऊ:- मोहन लाल गंज लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परवर पश्चिम के मवाइया गाँव में आई ए एस सी लखनऊ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव ने गाँव में पहुँच कर बच्चों को बिस्कुट के पैकेज बाटें साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के बारे में जानकारी दी साथ ही लोगों से अपील की वह अपने -अपने घरों में रहे और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें जिससे इस बीमारी से लड़ा जा सके और जीता जा सके साथ ही जानकारी के मुताबिक उन्होने बताया की टीम के सभी सदस्यों को भी निर्देश दे दिया गया है की वह अपने अपने क्षेत्र ज़रुरत मंद लोगों की मदद करें और सोशल डिस्टेंसिगं के बारे में जानकारी दे और सरकार और शासन प्रशासन की मदद करें और उन्होने बताया आगे भी यह भोजन आदि वितरण का कार्य जारी रहेगा।
पत्रकार अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…