9 मिनट के लिए घर की लाइट हुई बंद लोगों ने जलाई दीपक एवं मोमबत्तियां…
इटावा- बढ़पुरा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर कोरोना के इन संकट के दिनों में हम देश के आम नागरिक रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक,मोमबत्ती,टॉर्च एवं मोबाइल कि रोशनी कर एकता का संकल्प लें और समाज एवं स्वयं से वादा करे कि इस एकता को इस रोशनी की तरह पवित्र एवं अनंत रखने का प्रयास करेंगे। इस आहवान पर बढ़पुरा में मोमबत्ती व मिट्टी के दियों की जमकर बिक्री हुई। इस मौके पर कुम्हारों को भी कुछ हद तक रोजगार मिला।
संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री द्वारा अपने घरों की बालकनी व दरबाजों पर आज की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक,मोमबत्ती, टार्च व मोबाइल की रोशनी जलाकर घरों की लाइट बन्द करके जलाने का आहवान किया गया था। इस पर बढ़पुरा में भी लोगों के द्वारा मिट्टी के दीपक व मोमबत्ती की जमकर बिक्री हुई किराना दुकनदारों व कुम्हारों के द्वारा घर घर जाकर की गयी जिस पर लोगों के द्वारा इस संक्रमण के तहत जमकर खरीदारी भी की। जिससे प्रधानमंत्री के आहवान का पालन हो सके। इस मौके पर मिट्टी के दीपक बनाने बाले कुम्हारों के पास रखे दीपक भी बिके जिसके चलते वह खुश नजर आये।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…