प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न संस्थाओं के स्वयं सेवकों पर…
हमला करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए…
फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश: । कोविड-19 कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए पुलिस के जवान युवाओं की तरह अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। ऐसे युवाओं पर जाहिलियत का परिचय देते हुए जो लोग हमला कर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह बात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया यूथ बिग्रेड के प्रदेश महासचिव मोहन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पीड़ितों की दिन-रात सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों,आशा कार्यकर्ताओं और पुसि के जवानों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न संस्थाओं के स्वयं सेवकों पर हमला करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह सभी लोग हमारे और देश के समाज के लिए समाज के लिए काम कर रहे हैं और इन लोगों पर जो भी लोग हमला कर रहे हैं वह देशद्रोही हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…