कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए एलर्ट जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व…
पुलिस अधीक्षक डाॅ.अनिल मिश्र ने आज नगर की गलियों में सघन निरीक्षण किया…
फ़र्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश: । कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए एलर्ट जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने आज नगर की गलियों में सघन निरीक्षण किया। जो लोग छोटी दुकानों के आस-पास भीड़ लगाये थे उन्हें देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दुकानदारों को भी हुक्म दिया कि गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें नहीं तो लाइसेंस रद्द होंगे।
नगर के मोहल्ला सलामत खां में पहुंचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जहां संकरी गलियों में अचानक धाबा बोल दिया तो कुछ लोग छोटी-छोटी दुकानों के बाहर खड़े थे। यह देख उनका पारा चढ़ गया। बोले कि सभी लोग घरों में रहें। छोटे दुकानदार दुकानें बंद रखें। बात न मामने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आये। उन्होंने कहा कि दूध व अंडा बेचने वाले अपनी दुकानें लगा सकते हैं लेकिन दूरी का ध्यान रखें। भीड़ मिली तो खैर नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने जिले की पुलिस को निर्देशित किया कि वह जमात से जुडे़ लोगों पर नजर रखें और सूचना न देने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अख्तियार करें। जिला कोरोना से मुक्त है लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत कर संकट बढ़ाने पर आमादा हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाये जिससे कि उन पर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्ति हो सके। उन्होंने जिले की आवाम से अपील की कि जिनके घर में बाहर से रिश्तेदार आये हों उनकी सूचना प्रशासन को दें साथ ही प्रधानों और सभासदों से भी अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेन्टाइन में रखा जाये। जिससे कि इस महामारी से निपटने में हम सफल हो सकें।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…