चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार….
चोरों के पास से अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस भी बरामद……
मोहनलालगंज/लखनऊ: पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ अभियान में मोहनलालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 2 शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुन्नालाल उपनिरीक्षक सचिन कुमार के साथ कोविड-19 का अनुपालन करने हेतु हल्का नंबर 1 से गस्त करते हुए डेहवा में मौजूद थे तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर काशीश्वर क्रीड़ा स्थल के पास बने कब्रिस्तान पर मौजूद कोई योजना बना रहे हैं किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान जा पहुंची जहां पर कुछ संदिग्ध युवक दिखाई पड़े जो आपस में कोई योजना बना रहे थे पुलिस ने घेर कर मौके पर ही 2 युवकों को दबोच लिया इनका एक साथी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम रमेश यादव पुत्र राजाराम निवासी जंगली खेड़ा थाना मोहनलालगंज दूसरे ने अपना नाम अजय रावत पुत्र मंसाराम निवासी संकट मोचन मंदिर क़स्बा मोहनलालगंज बताया जामा तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा व् दो जिन्दा कारतूस, दो आला नकब ,एक हथोड़ा, एक इंजन चलाने वाला हैण्डिल जो चोरी काने में इस्तेमाल करते थे और एक मोटरसाइकिल अपाचे ,चोरी के चार हजार आठ सौ बीस रुपये पुलिस ने किया बरामद पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…