पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण…

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण…
श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लाॅक डाउन की कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 03.04.2020 को अब तक कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-
बैरियर व नाका की संख्या-5273
 चेक किये गये वाहनों की संख्या – 944953
चालान किये गये वाहनों की संख्या – 197486
सीज किये गये वाहनों की संख्या – 14738
वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि रू0 – 3,91,80,243
धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या – 7738
ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्या-94
-4-
जनपद बरेली/थाना इज्जतनगर
वादी श्री प्रेमशंकर निवासी मनूनगर थाना शेरगढ़ जनपद बरेली ने सूचना दिया कि मेरा लड़का अपने मौसी निवासी लक्ष्मीपुर गौटिया थाना इज्जतनगर के साथ रहता था। दिनांक 02.04.2020 को समय करीब 01ः30 बजे रात्रि मेें अभियुक्त धर्मपाल पुत्र डोरीलाल, बनवारी लाल पुत्र अज्ञात एवं वीरपाल पुत्र अज्ञात निवासी गौटिया लक्ष्मीनगर थाना इज्जतनगर ने आकर मेरे पुत्र अजय (मृतक) को बुलाकर मोबाइल चोरी की बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गयी।
उक्त के संबंध में धर्मपाल आदि के विरूद्व थाना इज्जतनगर पर एनसीआर संख्या-124/2020 धारा 323/504 का अभियोग पंजीकृत किया गया। इलाज के दौरान अजय की मृत्यु हो गयी। मृतक (अजय) के पिता श्री प्रेमशंकर द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा को तरमीम करते हुये थाना इज्जतनगर पर मु0अ0सं0 200/2020 धारा 304/504 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस संबंध में थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त धर्मपाल व वीरपाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,