लाकडाउन का करे पालन रखे सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान- रामशंकर…
लखनऊ। भारतीय जनता अवध क्षेत्र पिछडा वर्ग महामंत्री रामशंकर राजपूत ने अवध क्षेत्र वासियों से अपील की है कोरोना महामारी कि चेन तोडने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा जारी लाकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे अपने घरों में रहे।आपका घर में रहना आपके अपनो व देश हित में किया गया कार्य होगा।आनवश्यक रूप से घर के बहार ना निकले और अपने मित्रों व परिचित से फोन द्वारा बात कर लाकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील करे। और किसी को घबराने कि जरूरत नहीं है, हमारे जरूरत कि वस्तुओं कि कोई कमी नहीं है,सरकार के निर्देश पर प्रशासन लगतार गरीब मजदूरो व जरूरत मंदो के लिए भोजन, राशन कि व्यवस्था कर रही है। डाक्टर के साथ ही पुलिस जिस तरह लोगों की मदद कर रही वह सराहनीय है।
प्रधानमंत्री जी कि अपील पर आप सब 5अप्रैल 2020 रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों के लाइटे बन्द कर अपनी गैलरी दरवाजे पर दीपक, मोबाइल का फ्लैस,मोमबत्ती, जलाऐ।
साथ ही मै अपील करता है कि स्वयं के साथ दूसरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की सम्भावना हो।।
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…