पुलिस ने लॉकडाउन के दसवें दिन मस्जिद व मंदिरों को चेक किया…

पुलिस ने लॉकडाउन के दसवें दिन मस्जिद व मंदिरों को चेक किया…

इटावा/उत्तर प्रदेश:- लॉकडाउन के दस वें दिन आज शहर की सड़कें खाली पड़ी रही। सदर कोतवाली के अंतर्गत पुराना शहर चौकी इंचार्ज आरपी सिंह ने पचराहा, छैराहा व छिपैटी आदि जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की मस्जिद व मंदिरों के ताले चेक किए कि कोई नमाज व पूजा तो नहीं कर रहा है। चौकी इंचार्ज ने वहां के लोगों से बात की। लॉकडाउन के दौरान घरों में ही नमाज व पूजा करें। उन्होंने आम जनता से घरों में रहने की अपील की है। उनके साथ हमराही अमित, शशिकांत, संदीप आदि मौजूद रहे।
आज अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही ने गाड़ीपुरा मस्जिद व मंदिरों आदि को चैककर लोगों को हिदायत दी। इसी क्रम में ताखा क्षेत्र में सभी मस्जिद के मौलवी, हाफिज व प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुलिस ने किया नोटिस जारी एक मार्च से अभी तक गांवों में मस्जिदों में व मंदिरों मे पहुंचे बाहरी लोगों की चैबीस घंटे के अंदर देनी होगी जानकारी गलत जानकारी देने पर कार्रवाई होगी। लॉकडाउन के चलते बाहर रहने बाले तमाम लोग पिछले कुछ दिनों में अपने घरों में पहुंचे हैं क्षेत्र में बनी मस्जिदों में भी लोगों के रुकने की सूचनाएं मिल मिली है बताया जा रहा है बाहर से आने वाले लोग सही सूचनाएं प्रशासन को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं क्षेत्र में तमाम लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अपने घर व मस्जिदों में पहुंचने के बाद प्रशासन को सूचना नहीं दी है ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है आज थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने थाना क्षेत्र के 30 से अधिक ग्राम प्रधानों एवं 9 मस्जिद के मौलवी व हाफिज 4 मंदिरों के पुजारियों एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनकी ग्राम पंचायत में मंदिर में मस्जिद में यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर रुका है तो उसकी सूचना 24 घंटे के अंदर थाना पुलिस को दे दे बाहर से आए हुए व्यक्त के मस्जिद में गांव में उसके घर में या मंदिर में रुके होने पर यदि सही सूचना नहीं दी जाती है तो उस व्यक्ति के साथ संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी थानाध्यक्ष ने कहा जिन लोगो को नोटिस जारी किया गया है। उसे 24 घंटे के अंदर 1 मार्च से लेकर अब तक बाहर से आए हुए व्यक्त की सटीक सूचना देनी होगी साथ ही उन्होंने बाहर आने बाले व्यक्तियों को भी तुरंत अपने ग्राम प्रधान व पुलिस को सूचना देने की अपील की।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…