संत निरंकारी मिशन राजधानी में हर जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन सामग्री…

संत निरंकारी मिशन राजधानी में हर जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन सामग्री…

मोहनलालगंज/ लखनऊ: कोरोना वायरस जो कि एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है के अंतर्गत लाकडाउन में संत निरंकारी मिशन पूरे भारतवर्ष में निरंकारी सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार जगह जगह जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण कर रहा है।इसी के अंतर्गत आज दिनाँक 2अप्रैल को संत निरंकारी मिशन की रजिस्टर्ड शाखा लखनऊ के संयोजक व जोनल इंचार्ज श्री रितेश टण्डन जी ने सेवादल के जवानों के साथ लखनऊ के ऊसरबरौली में 45परिवारों में,कालिंदीवन पार्क में एक परिवार, वृंदावन ट्रामासेंटर के पास एक परिवार, रजनी खण्ड में 2,एयरपोर्ट में2,अलीगंज में 5,तथा पारा, सदरौना, तेलीबाग एवं संत निरंकारी सत्संग भवन 1D श्रृंगारनगर आलमबाग से 57परिवारों को एवं आदि अनेकों स्थानों पर जा जा कर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए लगभग 150परिवारों को राशन का एक-एक पैकेट बनाकर बांटा, जिसमें चावल आंटा, तेल, चीनी, दाल, नमक, मसाला आदि दिया गया।
उक्त सूचना मिशन की लखनऊ शाखा के संयोजक व जोनल इंचार्ज श्री रितेश टण्डन ने दी, उन्होंने बताया कि 26मार्च से ही अनवरत जरूरतमंदों तक राशन बांटने का कार्य कर रहा है। संत निरंकारी मिशन ऐसे किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में देश व विश्व के लिए मानवमात्र की सेवा में अग्रसर रहता है।निरंकारी मिशन की सतगुर माता सुदीक्षा जी महाराज ने विश्व के अनेक देशों में भी इसी तरह से कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था के लिए आदेश दे रखा है, वहां भी इसी तरह से लोग सेवा भाव में लगे हुए है।निरंकारी मिशन पूरे देश के अनेक शहरों में राशन सामग्री पहुंचा रहा है।
.
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट, , ,