वसूली की रकम को लेकर पुलिस कर्मियों की दारोगा से हुई मारपीट…

वसूली की रकम को लेकर पुलिस कर्मियों की दारोगा से हुई मारपीट…

अप्रैल शुक्रवार 3-4-202 शाहगंज/उत्तर प्रदेश;। पेड़ की कटाई द्वारा वसूली गई रकम को लेकर शुरू हुए विवाद में मंगलवार की शाम बीबीगंज पुलिस चौकी पर सिपाहियों की दरोगा से मारपीट हो गई। मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभी जांच किए जाने की बात बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व बीबीगंज चौकी क्षेत्र में एक पेड़ काटे जाने को लेकर लकड़ी व्यवसाई से दरोगा के कहने पर दो सिपाहियों ने मौके पर पहुंच कर अवैध वसूली किया था। सिपाहियों ने वसूली की आधी रकम अपने पास रख ली। और दरोगा को आधी रकम देते हुए बताया कि इतना ही पैसा मिला है। इसके बाद मंगलवार को लकड़ी व्यवसाई से दरोगा की मुलाकात हो गई। दरोगा ने कम पैसा देने पर लकड़ी व्यवसाई से सवाल किया तो उसने सिपाहियों को दी गई पूरी रकम की सही जानकारी दिया। अधिक पैसा लेकर कम वसूली की झूठी बात दरोगा को नागवार लगी और शाम को चौकी पर दरोगा ने सिपाहियों से अपनी नाराज़गी जताते हुए पूछताछ करना शुरू कर दिए। सिपाहियों और दारोगा में पहले कहासुनी हुई और थोड़ी देर में मारपीट होने लगी। तीन सिपाही एक तरफ और दरोगा अकेले इनके बीच मारपीट हुई।

घायल चौकी प्रभारी ने स्थानीय बाजार की एक प्राईवेट क्लीनिक में उपचार कराया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…