जनपद के सभी व्यापारियों द्वारा जरुरतमंद असहाय लोगो के लिए 600 पैकेट खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गयी…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश ः कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान जनपद के व्यपार मण्डल, पेट्रोल पम्प यूनियन, किराना स्टोर यूनियन, सब्जी मंण्डी यूनियन, सर्राफा व्यपार एसोसिएशन व चेयर मैन इकौना, जरुरतमंद असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आये और पुलिस प्रशासन से मिलकर 600 पैकेट खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराई । जिसमें एक पैकेट में 05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 02 किलो आलू, 01 किलो अरहर दाल, 01 किलो चीनी, 500 ग्राम नमक, 500 ग्राम सरसो का तेल, 01 किलो प्याज, 500 ग्राम सोयाबीन ( कुल 16 किलो 300 ग्राम खाद्य सामग्री) उपलब्ध रही। यह पैकेट यूपी-112 पीआरवीव पुलिस अधिकारियों के वाहनों में उपलब्ध रहेगी तथा जरुरतमंदो वअसहाय लोगो को एसओपी के अनुसार जानकारी कर उपलब्ध कराई जायेगी।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद सहित व्यापारी बन्धुओं की मौजूदगी में पुलिस लाइन परिसर पीआरवी वाहनों पर खाद्य सामाग्री के पैकेट रख कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी र्मचारीगण मौजूद रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…