उप जिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी ,खाद इंस्पेक्टर द्वारा जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल के ग्राम जमापुर में…

उप जिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी ,खाद इंस्पेक्टर द्वारा जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल के ग्राम जमापुर में…

लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण करते हुए उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया...

उप जिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी ,खाद इंस्पेक्टर द्वारा जनपद- बहराइच के विकासखंड जरवल के ग्राम जमापुर में लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण करते हुए उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की सराहना की
इस दौरान लाभार्थियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) के लिए 1 मीटर से ज्यादा दूरी पर सर्किल बनाए गए , ई- पॉश मशीन को साफ किया जाना, लाभार्थियों के लिए हैंडवाश की सुविधा मौके पर मौजूद पाई गई ।
निर्देशित किया गया कि निशुल्क खाद्यान्न हेतु पात्र श्रेणी – अन्त्योदय, एक्टिव मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत एवं नवीनीकृत श्रमिक के विषय में व्यापक प्रचार – प्रसार हो तथा इसकी जानकारी को भी प्रदर्शित भी किया जाय।
उच्च अधिकारियों द्वारा सभी जनपदवासियों द्वारा सोशल डिस्टैंस को बनाए रखने , लॉकडॉउन का लगातार अनुपालन किए जाने की अपील की गई ।

पत्रकार-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट..