कोरोना के कहर से लड़ने में लोगों की मदद में जुटी हुई हैं समाजसेवी संस्थाएं…..

कोरोना के कहर से लड़ने में लोगों की मदद में जुटी हुई हैं समाजसेवी संस्थाएं…..

“अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण” ने डीएम कन्नौज को भेंट की धनराशि और चावल…

लखनऊ/कन्नौज। वैश्विक आपदा कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद में सरकार के साथ ही समाजसेवी संस्थाएं भी लगातार सामने आ रहीं हैं। कोई गरीबों/जरुरतमंदों को खाना खिला रहा है तो कोई मास्क बांट रहा है। अनेक लोग प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि भी गरीबों के लिए भेज रहे है।
“अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण” संस्था के पदाधिकारी भी लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. मतीन ने 11000 का चेक जनमानस की सहायता हेतु जिलाधिकारी कन्नौज को सौंपा , कोषाध्यक्ष अफसर अली,युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श पाण्डेय,महिला प्रदेश सचिव अर्श जहां,एडवोकेट तबस्सुम कादरी कॉर्डिनेटर,जिला प्रमुख जयकुमार सामाजिक संरक्षण,युवा जिलाध्यक्ष अंशु पाल, प्रदेश सचिव अधिवक्ता शक़ील अहमद की ओर से जिलाधिकारी कन्नौज को जनमानस की सहायता हेतु पचास किलो चावल औऱ आलु भेंट किया गया।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,