महिला ने संदिग्ध कारणोंवश फांसी लगाकर की आत्महत्या…
मृतका के पिता ने मामले की रिपोर्ट पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध कराई दर्ज…
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बनाए गए मृतका के देवर को हिरासत में ले लिया…
फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:। बीती रात महिला ने संदिग्ध कारणोंवश फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता ने मामले की रिपोर्ट पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बनाए गए मृतका के देवर को हिरासत में ले लिया है। निकटवर्ती जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर क्षेत्र के गांच मुर्चा के रहने वाले मनीराम पाल पुत्र कुंजन प्रसाद पाल ने अपनी पुत्री गीता देवी की शादी बीते लगभग 14 वर्ष पूर्व यहां थाना क्षेत्र के गांव नगला वसाह के रहने वाले राजेश पुत्र ओमप्रकाश पाल के साथ की थी। शादी के बाद दो वर्ष तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन इसके बाद ससुरालीजन आए दिन उसके साथ मार-पीट करने लगे। पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुरालीजन नहीं माने।पति राजेश कुमार, ससुर ओमप्रकाश पाल, देवर उमेश चन्द्र, सास मुन्नी देवी, देवरानी रजनी पत्नी उमेश पाल आए दिन मार-पीट करते थे। उन्होंने इन सभी के विरूध्द मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी मिलने पर सीओ राजवीर सिंह, कोतवाल अजय नारायण सिंह ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनाम भ् ारकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने देवर उमेश को हिरासत में ले लिया है।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…