लोगों की मदद के साथ लाॅकडाउन का पालन करने व साफ-सफाई पर भी जोर…
संजय नेगी ने साथियों के साथ किया दबा का छिड़काव…..
रामनगर (उत्तराखंड)। ईदगाह रामनगर में बार्ड नबंर 9 में पूर्व ब्लॉक प्रमुख/ ज्येष्ट प्रमुख संजय नेगी के सौजन्य से कोरोना वायरस की भंयकर आपदा के चलते दवाई का छिड़काव अपने युवा साथियों के साथ मिलकर कर रहे हैं। पूर्व वार्ड मेम्बर यक्ष शिलपेन्द्र बंसल, सुमित लोहनी, अब्दुल रहमान, शुभम भट्ट, मो. तस्कीन आदि भी उनका सहयोग कर रहे हैं।
पत्रकार समीम दुर्रानी ने संजय नेगी, शुचि बंसल और शिलपेन्द्र के सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि “कोरोना वायरस” जैसी महामारी से बचने के लिए इसी तरह घरों के आगे वाई द्वारा सेनेटाइज करना ही इसका बचाव है, इसके अलावा लॉक लाॅकडाउन का भी पूरी तरह से पालन करना भी रूरी है। संजय नेगी ने बताया की आगे भी वार्डों में और ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव कराया जायेगा। उन्होने बताया कि दो बार दवाई का छिड़काव कराया गया है। जबकि अन्य किसी भी वार्ड में अब तक दो बार दवाई का छिड़काव नही हुआ जिससे इस भंयकर बीमारी से छुटकारा मिल सके।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,