थाना बेगमगंज अन्तर्गत एक दलित परिवार की नाबालिग लड़की के साथ दुराचार…
लखनऊ 18 मार्च। जनपद गोण्डा के ग्राम चंगेरी, थाना बेगमगंज अन्तर्गत एक दलित परिवार की नाबालिग लड़की के साथ हुए दुराचार एवं उसके पिता के साथ की गयी मारपीट से सम्बन्धित घटना में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार एक कमेटी का गठन किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी, उ0प्र0 प्रभारी अ0भा0 कांग्रेसअनु0जाति विभाग प्रदीप नरवाल, पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल, तनुज पुनिया, बी0एल0 चैबे, अब्दुल रहमान एवं पंकज सोनकर शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उक्त प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से अपेक्षा की है कि वह अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे तद्नुसार कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार की पूरी लड़ाई लड़ेगी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,