कोरोना वाइरस से देश परेशान दबंग प्रधान भव्य होली मिलन समारोह का कर रहे हैं प्रोग्राम…

 

कोरोना वाइरस से देश परेशान दबंग प्रधान भव्य होली मिलन समारोह का कर रहे हैं प्रोग्राम…

मार्च 19-3-2020 उन्नाव/उत्तर प्रदेश। प्रशासन के मना करने पर भी नहीं माना दबंग प्रधान ।प्रधान की दबंगई के आगे उन्नाव प्रशासन नतमस्तक।प्रधान लिखता है अपने आपको सांसद प्रतिनिधि।जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार ने भीड़ के एक जगह इकट्ठा न होने के लिए स्कूल, कालेज, माल, सिनेमा हाल, जिम, वगैरह यहां तक रेलवे स्टेशनों में भी प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये कर दी गई है जिससे की कहीं भीड़ इकठ्ठा ना हो सके, सभी पर पाबंदी लगा दी है वहीं दूसरी ओर उन्नाव के ज्यादातर गांव के प्रधान अपने गावों में होली मिलन समारोह का प्रबंध कर रहे हैं जिससे समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे जिससे कोरोना के फैलने की संभावना को बढ़ावा मिलेगा जबकि देश का प्रत्येक नागरिक ये जानता है कि कॉरोना वायरस कितना खतरनाक है परन्तु प्रधानो को इससे कोई लेना देना नहीं है उनकी तो कुर्सी सलामत रहे। इसी क्रम में नवाबगंज ब्लॉक के मकूर व असोहा ब्लॉक के सहरावां में 18 मार्च को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए जिसकी सूचना पहले ही एसडीएम पुरवा, सी ओ हसनगंज वा जनपद के आलाधिकारियों को भी सूचित किया गया जिसमें 18 मार्च की सुबह थाना प्रभारी सोहरामऊ ने दबंग प्रधान प्रेमशंकर लोधी को होली समारोह का आयोजन करने से माना भी किया था लेकिन प्रधान ने ये कहा कि अब अगर हमारे दरवाजे समारोह नहीं होगा तो मै सांसद प्रतिनिधि हूं मेरी बेइज्जती हो जाएगी इसलिए मै समारोह जरूर करूंगा भले ही किसी को बीमारी हो जाए फिर जब शाम को प्रधान के दरवाजे भरी संख्या में लोग इकट्ठे हुए तब हमारे संवाददाता ने एसडीएम पुरवा से पुनः शिकायत की तो एसडीएम पुरवा ने कहा कि मैंने सी ओ हसनगंज को सुबह इसकी सूचना देदी थी अब जो करना होगा वहीं करेंगे मै तो एसडीएम हूं मेरे पास कोई पुलिस फोर्स तो है नहीं जो मै जाकर बंद करा सकु अब आप खुद सी ओ हसनगंज से बात करले तो संवाददाता ने सी ओ हसनगंज से बात की उन्होंने कहा मै पुनः दिखवाता हूं परन्तु दोबारा कोई भी समारोह को रोकने नहीआया।इस प्रधान कि दबंगई इतनी ज्यादा है कि जो भी उसके खिलाफ होता है या उसकी कोई जांच करवाता है तो ये प्रधान उसे गोली मरवा देता है अभी हाल ही में एक शख्स ने प्रधान की विकास योजना की जांच करवाई तो प्रधान और उसके बेटे ने मिलकर उसे गिरा गिराकर मारा पीटा। जब वो शख्स तब भी ना माना तो प्रधान ने उसे गोली मार दी थी जिससे वो मरते मरते बचा जिसमें प्रधान को 13 महीने जेल की भी हवा खानी पड़ी।आखिर ऐसे दबंग प्रधान से उन्नाव प्रशासन क्यों ना डरे।अभी लगभग 15 दिन पहले की बात है फिर प्रधान सहरावा द्वारा लोगो को दी गई कालोनियों मे गड़बड़ी पाई गई तब भी डीएम उन्नाव ने केवल सेक्रेट्री को ही निलंबित किया उसमे भी प्रधान के ऊपर आंच तक नहीं आयी । गरीब जनता तथा उसकी जान से खिलवाड़ करना इस प्रधान का पेशा बन चुका है । जिलाधिकारी उन्नाव को इस ओर ठोस कदम उठाने चाहिए अगर जिले के लोगो को Corona वायरस से बचाना चाहते हो तो ऐसे समारोहों पर फिलहाल अग्रिम आदेश तक सख्त से सख्त रोक लगानी चाहिए,तथा डीएम उन्नाव को ऐसे प्रधान पर सख्त से सख्त एवं उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…