बाजार के लिए एक और डरावना दिन, सेंसेक्स 2000 अंक टूटा, निफ्टी 8 हजार के नीचे…
कोरोना वायरस की वजह से भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन भी डरावना साबित होता दिख रहा है. दरअसल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1600 अंक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से अधिक की गिरावट रही. कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स की ये गिरावट 2000 अंक तक पहुंच गई और यह 26 हजार अंक के नीचे आ गया. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 575 के नुकसान के साथ 7,890 अंक पर पहुंच गया.
कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में बीएसई इंडेक्स पर सभी शेयर रेड जोन में थे. इस दौरान बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एचसीएल सबसे अधिक नुकसान में थे. इस दौरान सबसे कम नुकसान वाले शेयरों में पावरग्रिड, सनफार्मा, एनटीपीसी, इन्फोसिस रहे .
सिर्फ 3 दिन में सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूटा
इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 1500 अंक से अधिक लुढ़का है. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी लुढ़क कर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 425.55 अंक या 4.75% की गिरावट के साथ 8,541.50 अंक पर रहा.
– इससे पहले, मंगलवार को भारी उतार—चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली लौट आई और सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 810.98 अंक यानी करीब 2.58 फीसदी लुढ़क कर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 230.35 अंक लुढ़क कर 8,967.05 अंक पर बंद हुआ.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…