वाराणसीः कचहरी में हाई वोल्टेज विवाद देख सभी रह गए हक्का बक्का…

वाराणसीः कचहरी में हाई वोल्टेज विवाद देख सभी रह गए हक्का बक्का…
मार्च बुधवार 18-3-2020 वाराणसी अधिवक्ता और उनके पति के बीच मंगलवार को दीवानी कचहरी परिसर से लेकर कचहरी पुलिस चौकी तक मारपीट और गालीगलौज हुई। दोनों पक्ष ने एक.दूसरे के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दंपती के बीच हुई मारपीट देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही।

सामने घाट क्षेत्र की गायत्री नगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता नीतू सिंह ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अपने मुकदमे की पैरवी के लिए अदालत जा रही थी। इसी दौरान पति आलोक कुमार सिंह और जेठ अजीत कुमार सिंह ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। इसके साथ ही चेन छीन कर गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की। उनकी चीख पुकार सुन कर अधिवक्ता दौड़े तो हमलावर भाग निकले।

वहीं शिव नगर कॉलोनी निवासी आलोक कुमार सिंह के मुताबिक, वह और उनकी पत्नी नीतू अलग रहते हैं। सोमवार को उनकी पत्नी अपने भाई और अन्य लोगों के साथ बेटी से मुलाकात के बहाने घर आकर मारपीट की थी। मंगलवार की दोपहर वह सीजेएम कोर्ट में जा रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…